NEXT 22 अप्रैल, 2025। प्रदेश में लगातार बढ़ रही तेज गर्मी और लू के चलते तापघात (हीट स्ट्रोक) जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय मित्तल ने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके साथ ही मित्तल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुसाईंसर और कितासर का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. मित्तल ने अस्पताल की ओपीडी, डीडीसी काउंटर, डॉक्टर चैंबर, भर्ती वार्ड और तापघात वार्ड का जायजा लिया। तापघात वार्ड में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने तत्काल एयर कंडीशनर लगाने के निर्देश दिए।
स्वच्छता में मिली लापरवाही, दी सख्त चेतावनी
अस्पताल की साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिलने पर डॉ. मित्तल ने संबंधित सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई और स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए मरीजों को स्वच्छ और आरामदायक वातावरण देना प्राथमिकता होनी चाहिए।

ऑक्सीजन प्लांट और लैब की भी जांच
निरीक्षण के दौरान डॉ. मित्तल ने ऑक्सीजन प्लांट, पैथोलॉजी लैब और अन्य आवश्यक विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के आदेश दिए।

इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, अस्पताल प्रभारी डॉ. एस. के. बिहाणी, रमाकांत शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।