NEXT 21दिसम्बर, 2024। सर्दी की पहली गहरी धुंध ने एनएच-11 पर एक दम्पति को मौत की नींद सुला दिया। 30वर्षीय अजय (हरियाणा पुलिस जवान) और उनकी पत्नी ऋतु (नर्सिंग कर्मी) व अभिषेक और इनकी पत्नी नचिता बीकानेर जा रहे थे। तब झंझेऊ के पास बीकानेर से आ रही लोक परिवहन की बस से इनकी टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई और जोरदार आवाज हुई। आवाज को सुनकर पास स्थित खेत के युवा दौड़कर आये और श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये। परन्तु अजय और उनकी पत्नी ऋतु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और सतवीर और नचिता का प्राथमिक उपचार करके बीकानेर रेफेर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंची और परिजनों तक सूचना दी।

तेज रफ्तार और धुंध ने थामी सांसें, अपील रफ्तार को कम रखे
झंझेऊ के पास आज सुबह हुई दुर्घटना में एक दम्पति की सांसें थम गई। जिस हिसाब से टक्कर हुई है और कार चकनाचूर हुई है उस हिसाब से गाड़ी की गति तेज थी और भारी धुँध के कारण दृश्यता कम थी।