#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सर्दी की पहली धुँध ने छीनी दम्पत्ति की सांसें, तेज रफ्तार ने दी मौत

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 21दिसम्बर, 2024। सर्दी की पहली गहरी धुंध ने एनएच-11 पर एक दम्पति को मौत की नींद सुला दिया। 30वर्षीय अजय (हरियाणा पुलिस जवान) और उनकी पत्नी ऋतु (नर्सिंग कर्मी) व अभिषेक और इनकी पत्नी नचिता बीकानेर जा रहे थे। तब झंझेऊ के पास बीकानेर से आ रही लोक परिवहन की बस से इनकी टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई और जोरदार आवाज हुई। आवाज को सुनकर पास स्थित खेत के युवा दौड़कर आये और श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये। परन्तु अजय और उनकी पत्नी ऋतु को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और सतवीर और नचिता का प्राथमिक उपचार करके बीकानेर रेफेर कर दिया गया है। मौके पर पुलिस भी पहुंची और परिजनों तक सूचना दी।

लोक परिवहन की बस

तेज रफ्तार और धुंध ने थामी सांसें, अपील रफ्तार को कम रखे
झंझेऊ के पास आज सुबह हुई दुर्घटना में एक दम्पति की सांसें थम गई। जिस हिसाब से टक्कर हुई है और कार चकनाचूर हुई है उस हिसाब से गाड़ी की गति तेज थी और भारी धुँध के कारण दृश्यता कम थी।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group