#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजस्थान का इतिहास: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये विशेष जानकारी। NEXT की पेशकश। पार्ट-17

By Next Team Writer

Updated on:

1. प्रमुख जनजातीय आंदोलन व उनके नेता

  • एकी आंदोलन – मोतीलाल तेजावत (प्रारंभ: मातृकुंडिया, नारा: ना हाकिम ना हुकुम)
  • भगत आंदोलन / भगत पंथ – गोविंद गुरु
  • लसाड़िया आंदोलन – मावजी
  • मीणा क्षेत्रीय सभा का गठन – 1933 ई.
  • वनवासी संघ की स्थापना – मोतीलाल तेजावत
  • शुद्धि आंदोलन – दयानंद सरस्वती (सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ लेखक)
  • आदिवासियों का मसीहा – मोतीलाल तेजावत (बावजी)

2. प्रमुख किसान आंदोलन

  • बिजौलिया किसान आंदोलन – साधु सीताराम दास
    • सबसे अधिक भागीदारी – धाकड़ जाति
    • ठिकाने का संस्थापक – अशोक परमार
  • शेखावाटी किसान आंदोलन – भजनलाल बिजारणियां
  • निमूचना किसान आंदोलन – अलवर, 1925
  • बेगू किसान आंदोलन – ट्रेंच कमीशन की स्थापना
  • भूमि बंदोबस्त की साद प्रथामेवाड़ से संबंध

3. अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार मांगपत्रमेवाड़ पुकार
  • संप सभा की स्थापना – गोविंद गुरु
  • सागरमल गोपाजैसलमेर (पुस्तक: जैसलमेर में गुंडाराज)
  • वर्धमान विद्यालय, जयपुर – अर्जुनलाल सेठी द्वारा स्थापना
  • विद्या प्रचारिणी सभा के प्रवर्तक – विजय सिंह पथिक
  • बागड़ के गांधी – भोगीलाल पांड्या
  • लाटा और कुंटाउपज कर आंकने से संबंधित
  • रूखाली और भुलाईभील सरदारों (गमेती) को लगने वाले कर

1. प्रमुख जनजातीय आंदोलन व उनके नेता

आंदोलन / संस्थानेता / तथ्य
एकी आंदोलनमोतीलाल तेजावत (मातृकुंडिया, नारा: ना हाकिम ना हुकुम)
भगत आंदोलन / पंथगोविंद गुरु
लसाड़िया आंदोलनमावजी
मीणा क्षेत्रीय सभा1933 ई.
वनवासी संघमोतीलाल तेजावत
शुद्धि आंदोलनदयानंद सरस्वती (सत्यार्थ प्रकाश लेखक)
आदिवासियों का मसीहामोतीलाल तेजावत (बावजी)

2. प्रमुख किसान आंदोलन

आंदोलननेता / तथ्य
बिजौलिया आंदोलनसाधु सीताराम दास
सबसे अधिक भागीदारीधाकड़ जाति
ठिकाने का संस्थापकअशोक परमार
शेखावाटी आंदोलनभजनलाल बिजारणियां
निमूचना आंदोलनअलवर, 1925
बेगू आंदोलनट्रेंच कमीशन की स्थापना
साद प्रथामेवाड़ से संबंध

3. अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

तथ्यविवरण
मेवाड़ पुकारमोतीलाल तेजावत द्वारा मांगपत्र
संप सभागोविंद गुरु
सागरमल गोपाजैसलमेर (पुस्तक: जैसलमेर में गुंडाराज)
वर्धमान विद्यालयअर्जुनलाल सेठी
विद्या प्रचारिणी सभाविजय सिंह पथिक
बागड़ के गांधीभोगीलाल पांड्या
लाटा और कुंटाउपज कर प्रणाली
रूखाली और भुलाईभील सरदारों (गमेती) को लगने वाले कर

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 1000 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती का मौका: 24 जुलाई को बीकानेर के राजकीय आईटीआई में लगेगा रोजगार शिविर🟢 धोलिया गांव में ट्रांसफार्मर चोरी, पेयजल व्यवस्था ठप🟢 नेचर पार्क में खुदा ट्यूबवेल, कालूबास की जल संकट की राहत की आस, पार्क होगा विकसित🟢 श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में कामकाज प्रभावित: कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर🟢 श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा बना किसानों का सिरदर्द, मोठ की फसल पर सबसे बड़ा संकट