NEXT 2 फरवरी, 2025। राजस्थान में सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर एक बार फिर इतिहास रचा जाएगा। प्रदेशभर के सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्यार्थी, शिक्षक और आमजन एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे। पिछले वर्ष 1.33 करोड़ विद्यार्थियों ने इस आयोजन में भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार तोड़ने की तैयारी की जा रही है।
राज्यभर में होगा आयोजन
राज्य के सभी विद्यालयों में सोमवार सुबह 9 बजे सूर्य नमस्कार होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है।
नया कीर्तिमान बनाने की तैयारी
इस बार विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक, स्कूल स्टाफ, अभिभावक और आमजन भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। छोटे बच्चों को केवल 2-3 चरण, जबकि अन्य सभी 10 चरणों का अभ्यास करेंगे।
योग विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन
क्रीड़ा भारती संस्था से जुड़े योग विशेषज्ञ विद्यालयों में जाकर सूर्य नमस्कार के वैज्ञानिक महत्व की जानकारी देंगे। वे लाइव प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को योग क्रियाएं सिखाएंगे, ताकि इसे प्रार्थना सभा का नियमित हिस्सा बनाया जा सके।
सख्त निर्देश जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों से प्रतिभागियों की जानकारी शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
बीकानेर में महारानी स्कूल में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
बीकानेर में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सूर्य नमस्कार के फायदे
योगाचार्यों के अनुसार सूर्य नमस्कार शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है। यह श्वास-प्रश्वास प्रणाली को मजबूत बनाता है और बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है।
शिक्षामंत्री की अपील
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सूर्य नमस्कार सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों और प्रदेशवासियों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
राजस्थान में फिर बनेगा इतिहास, एक साथ होगा सूर्य नमस्कार

Published on:

