NEXT 6 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में एक बार फिर ईमानदारी ने दिल जीत लिया। यहां के प्रतिष्ठित संदीप ज्वेलर्स के मालिक संदीप सोनी का करीब 25 ग्राम वजनी सोने का आभूषण बाजार आते वक्त रास्ते में गिर गया। थोड़ी ही देर में वही मार्ग पार कर रहे दो युवा स्वर्णकारों – पूजा (पुत्री नारायण सुनार) और कमल सोनी (पुत्र प्रेम सहदेवडा) – की नजर इन आभूषणों पर पड़ी।

उन्होंने अनुमान लगाया कि यह आभूषण संदीप सोनी के हो सकते हैं, जो थोड़ी देर पहले ही बाइक से उसी रास्ते से निकले थे। इधर, संदीप जब अपनी दुकान पहुंचे और आभूषण गायब पाए तो वे घबरा गए। लेकिन कुछ ही समय में पूजा और कमल वहां पहुंचे और पूरी बात बताकर उन्हें आभूषण सौंप दिए।
संदीप के बड़े भाई दिनेश सोनी ने दोनों का आभार जताते हुए न सिर्फ उनकी ईमानदारी की सराहना की, बल्कि कृतज्ञता स्वरूप उन्हें चांदी का सिक्का भेंट किया।
यह घटना दर्शाती है कि आज के समय में भी सच्चाई और ईमानदारी जिंदा है, और हमारे युवा इन मूल्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। समाज को ऐसे युवाओं पर गर्व है।