जिला प्रशासन ने की तैयारियाँ, संबंधित अधिकारियों को निर्देश
NEXT 24 जून, 2025। लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में बुधवार को जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 5 बजे रवींद्र रंगमंच में शुरू होगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियाँ कर ली हैं।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बीकानेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला रसद अधिकारी, कोषाधिकारी सहित संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इस समारोह के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव होंगे, जबकि सह-प्रभारी नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा एवं कोषाधिकारी धीरज जोशी रहेंगे।