NEXT 11 अप्रैल, 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल अनिल मील को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शुक्रवार को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीकानेर जिले में हर माह विभिन्न थानों से चयनित श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। अप्रैल माह के लिए यह सम्मान कांस्टेबल अनिल मील को उनके सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया।
सम्मान समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह साँदू सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कांस्टेबल मील को यह सम्मान नशे के खिलाफ कार्य, उनकी निष्ठा, कर्त्तव्यपरायणता और जनता के प्रति संवेदनशील रवैये के लिए प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक सागर ने इस मौके पर कहा कि ऐसे पुरस्कार पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हैं और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में सहयोग करते हैं।