विश्वकर्मा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, बोले– “जड़ता तोड़नी होगी, समाज को एकजुट करना होगा”
NEXT 28 जून, 2025। शनिवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में विश्वकर्मा समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड, राजस्थान सरकार के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समारोह में समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सुथार ने कहा कि “समाज की जागृति और उन्नति के लिए हमें एकजुट होकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी होगी।” उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज में हो रहे आयोजनों से सामाजिक चेतना का विकास होता है और यही एकता समाज को आगे बढ़ाएगी।

प्रमुख अतिथि रहे समाज के कई पदाधिकारी
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय हर्षवाल, पूर्व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवीन जांगिड़, रितेश जांगिड़ (हिंडौन सिटी), भंवरलाल जांगिड़, सचिन जांगिड़, जिला युवा अध्यक्ष मुकेश सुथार सहित समाज के अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
समाजजनों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्नेहपूर्वक स्वागत किया। आयोजन के दौरान युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखने को मिला।
