#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

भीषण सड़क हादसा : श्रीडूंगरगढ़ में दो कारें टकराईं, 5 की मौत, 4 गंभीर घायल, देखें फ़ोटो और वीडियो

By Next Team Writer

Updated on:

घुमचक्कर से 3 किमी दूर सोमवार रात को हुआ हादसा, शवों को गैस कटर से निकाला गया

NEXT 22 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर से करीब 3 किमी दूर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 जने गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना खौफनाक था कि दोनों कारें चकनाचूर हो गईं और शव अंदर फंस गए। पुलिस व सेवादारों ने गैस कटर और क्रेन की मदद से शवों व घायलों को बाहर निकाला।

आमने-सामने टकराईं कारें, मौके पर चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक, श्रीडूंगरगढ़-जयपुर मार्ग पर रात करीब 10:30 बजे दो तेज रफ्तार कारें आमने-सामने भिड़ गईं। एक कार में 4 लोग थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया। दूसरी कार में 5 लोग सवार थे, इनमें से एक की मौत मौके पर हो गई और चार को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया।

सेवादारों ने निभाया मानवीय धर्म, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे। पुलिस भी सीओ निकेत पारीक के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। कारों में शव बुरी तरह फंसे थे। गैस कटर से गाड़ियां काटकर शव व घायल बाहर निकाले गए।

एक गाड़ी के चारों सवार खत्म, दूसरी में एक ने दम तोड़ा

करण, दिनेश, मदन, और मनोज एक गाड़ी में थे जिसमें 3 ने मौके पर और मनोज ने बीकानेर पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। दूसरी गाड़ी में आशीष ने मौके पर दम तोड़ दिया अन्य 4 का बीकानेर में उपचार जारी है हालांकि हालत गंभीर बनी हुई है।

पहली कार में सवार (श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के)

  • करण जाखड़ (23) पुत्र भागीरथ, अभयसिंहपुरा – मौत
  • दिनेश जाखड़ (25) पुत्र पेमाराम, बिग्गा – मौत
  • मनोज जाखड़ (24) पुत्र ओमाराम, बिग्गा – मौत (बीकानेर में)
  • मदन सारण, पुत्र भंवरलाल – मौत

दूसरी कार में सवार (नापासर निवासी)

  • सुरेंद्र कुमार नाई (24) पुत्र पदमाराम – घायल
  • संतोष कुमार (28) पुत्र मदनलाल – घायल
  • मल्लूराम उर्फ आशीष (28) पुत्र सत्यनारायण भार्गव – मौत
  • जितेंद्र पुत्र बजरंग लाल ब्राह्मण – घायल
  • लालचंद पुत्र गजानंद मोट – घायल

इलाके में शोक की लहर, गांवों में सन्नाटा

एक ही हादसे में पांच युवाओं की मौत से श्रीडूंगरगढ़ सहित बिग्गा, नापासर और अभयसिंहपुरा गांवों में मातम पसर गया। मंगलवार सुबह जैसे ही खबर फैली, शोक में डूबे लोग अस्पताल और मृतकों के घर पहुंचने लगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 भीषण सड़क हादसा : श्रीडूंगरगढ़ में दो कारें टकराईं, 5 की मौत, 4 गंभीर घायल, देखें फ़ोटो और वीडियो