श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने की सहभागिता, कहा- सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है
NEXT 19 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गांव धीरदेसर पुरोहितान में शुक्रवार को स्व. विमला देवी मेघवाल की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में ग्रामीणों और युवाओं ने सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि “एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। रक्तदान महादान है। सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

शिविर में सैकड़ों युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। आयोजन के दौरान राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया।

आयोजन में ये रहे प्रमुख उपस्थितजन: ओमप्रकाश सारस्वत, (सरपंच, ग्राम पंचायत सुरजनसर), श्रवण सिंह राजपुरोहित, सामाजिक कार्यकर्ता, गिरधारी सिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद शिव प्रसाद तावनिया, रामलाल मेहरा, आदुराम मेहरा, प्रभु सोनी, नितीश मेघवाल, सावर मल मेघवाल, मानाराम मेघवाल, ओम प्रकाश मेहरा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
