#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 15 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर की अग्रणी संस्था नागरिक विकास परिषद ने एनवीपी भवन, आडसर बास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पीबीएम अस्पताल बीकानेर की टीम डॉ. कुलदीप नेहरा के नेतृत्व में पहुंची और रक्त संग्रहण की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं।

उद्घाटन समारोह में माँ भारती और स्व. मोतीलाल तापड़िया की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण किया गया। चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने कहा कि रक्तदान केवल जरूरतमंद की मदद नहीं करता, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार करनाणी रहे। मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर रमेश प्रजापत, श्रवण कुमार गुरनानी, श्रीगोपाल राठी, तुलसीराम चौरड़िया ने सम्मान किया।

शिविर प्रभारी रमेश कुमार प्रजापत ने बताया कि 114 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 100 रक्तदाताओं ने चिकित्सीय जांच के बाद रक्तदान किया। परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।

परिषद के उपाध्यक्ष विजयराज सेवग ने कहा कि परिषद का उद्देश्य सेवा के माध्यम से विकास करना है। यह परिषद का 41वां रक्तदान शिविर है। परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने बताया कि लक्ष्मीदेवी मोतीलाल तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से स्व. मोतीलाल  तापड़िया की स्मृति में यह तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में सत्यनारायण स्वामी, रणवीर सिंह एडवोकेट, संजय करवा, राधेश्याम तापड़िया, सूर्यप्रकाश तापड़िया, दुर्गाराम गोदारा, रामगोपाल प्रजापत, नंदकिशोर राठी, लक्ष्य प्रजापत, रमाकांत झंवर, ओमप्रकाश स्वामी ने सेवाएं दीं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 तिरंगे में लिपटे वीर को अश्रुपूरित विदाई: स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा जनसैलाब, गगनभेदी नारों से गूंजा शहर🟢 स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया,  देशभक्ति के गगनभेदी नारों से गुंजा श्रीडूंगरगढ़🟢 पूनरासर मेले में इस बार मिलेगी धूप से राहत, परिक्रमा मार्ग पर लगेगा शामियाना, ठंडे पानी का इंतजाम🟢 श्रीडूंगरगढ़ में स्वाधीनता दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर🟢 देशभक्ति गीतों और तिरंगा लहराने के उत्साह में डूबा श्रीडूंगरगढ़, देखें फ़ोटो और खबर