#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सैंकड़ों मुठ्ठियां तनीं, गगनभेदी नारे… कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली

By Next Team Writer

Published on:

20 अगस्त को जयपुर में बड़े आंदोलन का ऐलान, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिला कार्यकारिणी बैठक बुधवार को तेजा मंदिर धर्मशाला में हुई। बैठक में जिलेभर से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाए। देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के आह्वान पर आयोजित बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

जिले से लेकर प्रदेश तक के नेता पहुंचे, भरी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गजानंद शर्मा, संभाग प्रभारी विमल भाटी, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस विश्वास सांगवान, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी सहित कई नेताओं ने मंच साझा किया। नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव शुरू करवाने, मतभेद भूलकर एकजुट होने और वोट चोरी प्रकरण के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया।

रैली निकाली, ज्ञापन सौंपा

बैठक के बाद तेजा मंदिर से उपखंड कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली गई। जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, बिशनाराम सिहाग, अभिषेक चौधरी, विश्वास सांगवान की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी झंडे लहराते हुए नारेबाजी की। और उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मांगे रखी गईं।

  • वोट चोरी की निष्पक्ष जांच के लिए आयोग बने।
  • पंचायत राज व निकाय चुनाव जल्द करवाए जाएं।
  • स्मार्ट मीटर योजना बंद हो।
  • कृषि कुओं पर 6 घंटे पूरे वोल्टेज के साथ बिजली।
  • टिड्डी/कातरा लट से बर्बाद फसलों का मुआवजा व बीमा क्लेम में शामिल करना।
  • बालिका स्कूटी योजना पुनः शुरू करना।

बड़ी संख्या में रहे कार्यकर्ता मौजूद

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि जिला महासचिव भगवाननाथ सिद्ध, एनएसयुआई के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज गोदारा, दलित नेता राजेन्द्र बापेऊ, सुरेन्द्र सिंह कस्वां, सुंदरलाल बेरड़ आदि ने मौजूद कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में जागरूक होकर सक्रिय रहने की अपील की। इससे पूर्व स्वागत भाषण संगठन के जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र महावर ने दिया एवं आभार ज्ञापन श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी रामेश्वरदास स्वामी ने किया। कार्यक्रम संयोजन जिला महामंत्री मूलचंद स्वामी ने किया। बैठक और रैली में पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच, एनएसयूआई नेता, दलित नेता और ग्रामीण क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता शामिल हुए। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा के नेतृत्व में युवा टीम ने व्यवस्थाएं संभालीं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ के सुरेंद्र पारख बने बंगाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष🟢 अहमदाबाद में चमका श्रीडूंगरगढ़ का नाम, भीखमचंद पुगलिया को मिला ‘तेरापंथ संघ सेवा सम्मान’🟢 नाल एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल का स्वागत, खाजूवाला के लिए हुए रवाना, देखें फ़ोटो