#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजेरा रोही में शिकारी तांडव: राष्ट्रीय पक्षी मोर और राज्य पशु चिंकारा का बेरहमी से शिकार, ग्रामीणों ने किया पीछा, वन विभाग फिर भी सुस्त

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 23 मई, 2025। बीकानेर जिले के राजेरा गांव की रोही में 22 मई को आदतन शिकारियों ने एक बार फिर कानून और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम को ठेंगा दिखाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर और राज्य पशु चिंकारा हिरण का शिकार कर लिया। घटनास्थल से मोर के पंख, पंजे और अन्य अवशेष बरामद हुए हैं। आरोप है कि शिकारी चिंकारा हिरण को मारकर अपने साथ ले भागे।

ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए उनका पीछा किया, जिस पर शिकारी गोपालसर निवासी इमी लाल बावरी और उसके साथियों ने मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ दी और भाग निकले। ग्रामीणों का कहना है कि ये शिकारी लंबे समय से वन्यजीवों का शिकार कर मांस सप्लाई का गोरखधंधा चला रहे हैं।

बंदूकें, बारूद और कोई डर नहीं
ग्रामीणों के अनुसार, बावरी समाज के कई लोग अवैध लामचड़ बंदूकों से लैस हैं और खेतों की रखवाली की आड़ में शिकार करते हैं। उनके पास भारी मात्रा में हथियार और बारूद होने की भी आशंका है। ग्रामीणों ने कहा कि 3 अक्टूबर 1996 को शिकार रोकने का प्रयास करने पर वन्यजीव प्रेमी निहालचंद धारणिया की इन्हीं शिकारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

वन विभाग की उदासीनता पर सवाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग को रात 9 बजे सूचना देने के बावजूद टीम घटना के चार घंटे बाद पहुंची और मौके से बरामद सबूतों को उठाकर सीधे बीकानेर लौट आई। शिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

21 मई को भी शिकार कर भागे शिकारी
एक दिन पहले, 21 मई को गोपालसर निवासी शीशपाल व राजपाल बावरी ने तीतर, खरगोश और चिंकारा का शिकार किया। ग्रामीणों ने एक शिकारी को पकड़ लिया, लेकिन समय पर वन विभाग व पुलिस नहीं पहुंचने के कारण अन्य शिकारी महिला-पुरुषों के साथ बोलेरो गाड़ी में आए और अपने साथी को छुड़वाकर ले गए। इस घटना में भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की खुलेआम धज्जियां
ग्रामीणों का कहना है कि शिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। शिकारी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि वे इसी तरह शिकार करते रहेंगे। इस संबंध में जीव रक्षा संस्था बीकानेर के अध्यक्ष मोखराम बिश्नोई ने मांग की है कि:

  • शिकारियों के घरों की रात्रि में तलाशी ली जाए
  • हथियारों की सप्लाई का स्रोत पता किया जाए
  • जिन पर दो या अधिक मुकदमे हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए
  • कॉल डिटेल्स की जांच कर पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया जाए
  • अवैध संपत्ति को जप्त कर राजकीय घोषित किया जाए
  • वन विभाग और पुलिस संयुक्त अभियान चलाएं

वन्यजीवों के लिए न पानी, न चारा
गर्मी के मौसम में वन्यजीव भोजन और पानी की तलाश में भटक रहे हैं। वन विभाग द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण ये शिकारियों के आसान शिकार बन रहे हैं।

ग्रामीणों और जीवप्रेमियों की मांग है कि अब इन आदतन शिकारियों के खिलाफ विशेष उड़नदस्ता गठित कर अभियान चलाया जाए और कठोरतम कार्रवाई की जाए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर🟢 फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त : कलेक्टर🟢 2006 बैच के छात्रों ने किया गुरुओं का सम्मान, बैंड-बाजे के साथ स्वागत… पुरानी यादों में खोए शिष्य🟢 विद्यार्थियों के लिए खबर: आधी पेनल्टी माफ : अब 10 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे चालान🟢 कितासर में विधिक जागरूकता शिविर, छात्र-छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी🟢 TSS में निःशुल्क पेट, आंत एवं लीवर रोग जांच शिविर कल🟢 किसानों की बैठक में बिजली व फसल नुकसान पर उठी आवाज🟢 ईद मिलादुन्नबी पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर कल🟢 15वें उप राष्ट्रपति को मिलकर बधाई दी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने