NEXT 6 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। एक महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद पेश किया। मामले को देखते हुए न्यायालय ने श्रीडूंगरगढ़ थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
धीरदेसर पुरोहितान निवासी नीमा देवी पत्नी हेतराम मेघवाल ने अपने परिवाद में बताया कि उसका पति पिछले छह माह से किसी अन्य महिला से अवैध संबंध बनाकर रह रहा है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी न तो बच्चों का भरण-पोषण करता है और न ही उसे गृहस्थ जीवन का सम्मान देता है। वह खुद मेहनत कर, गाय-भैंस का दूध बेचकर बच्चों का पालन-पोषण कर रही है।
नीमा देवी ने आरोप लगाया कि 5 मई को आरोपी शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज करने लगा। डर के कारण वह बच्चों को लेकर अपने देवर के घर चली गई, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं। इसके बाद 17 मई की रात करीब 9:30 बजे वह फिर घर आया, मारपीट की और संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे 1500 रुपये निकाल लिए।