NEXT 6 जून, 2025। ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना सहन करके थक चुकी एक महिला ने न्याय के लिए न्यायालय के समक्ष गुहार लगाई है। रूपा पुत्री रामप्रताप जाट ने न्यायालय में दायर परिवाद में पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व कालूराम पुत्र लिच्छुराम जाट निवासी इंदपालसर बास गुसाईंसर के साथ रिड़ी में हिंदू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुई थी। इसी दिन उसकी छोटी बहन की शादी भी कालूराम के छोटे भाई से हुई थी।
रूपा ने बताया कि शादी में उसके पीहर पक्ष द्वारा सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 1.5 लाख रुपये नकद भी दिए गए थे। विवाह के बाद वह अपने ससुराल इंदपालसर बास गुसाईंसर चली गई, जहां उसे पति कालूराम, सास मघीदेवी, सौतेली सास सुंदरदेवी और देवर लालचंद द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता के अनुसार, इस संबंध में उसके पीहर पक्ष द्वारा तीन बार पंचायत कर आरोपियों को समझाइश भी की गई, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। सात-आठ माह पूर्व पीड़िता को घर से निकाल दिया गया और उसका स्त्रीधन भी वापस नहीं लौटाया गया।
प्राप्त परिवाद पर, न्यायालय ने प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध के तत्त्व पाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।