NEXT 26 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के जैतासर गांव की रोही में एक ढाणी में रहने वाले दंपति के बीच झगड़े के बाद पति द्वारा पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किए जाने का सनसनीखेज मामला जरिये इस्तगासा दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता सोनादेवी वनबावरिया ने अपने पति रामकिशन बनवारिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में सोनादेवी ने बताया कि गत 2 अप्रैल की रात करीब 9 बजे उसका पति शराब के नशे में घर आया और उसके साथ झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट से बचने के लिए वह ढाणी के अंदर सोने चली गई। देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच ढाणी में आग लगने से उसकी नींद खुली। आग से बचने के लिए वह बाहर निकली, तो देखा कि उसका पति बाहर खड़ा था। आरोप है कि रामकिशन ने उसे जबरन आग में धकेलने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली।
बाद में सोनादेवी ने अपने बच्चों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके ढाणी में रखा घरेलू सामान, जेवरात, लगभग 50 हजार रुपये नकद तथा 20 क्विंटल मोठ-बाजरी जलकर खाक हो गए। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोनादेवी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंपी गई है।