NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। गांव रीड़ी के एक युवक के साथ गुजरात के दो भाइयों ने शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 1.90 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामला श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में पहुंचा है। अब न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बागेश्वर धाम में हुई दोस्ती, गांव आकर रचा प्लान
परिवादी रेवन्तनाथ सिद्व ने कोर्ट में दायर परिवाद में बताया कि वह 23 सितंबर 2023 को मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम गया हुआ था। वहां उसकी मुलाकात धर्मेश कुमार प्रजापति (निवासी खेधर्मा, गुजरात) से हुई। दोनों कुछ दिन एक साथ रहे और बाद में धर्मेश ने फोन कर कहा कि वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करता है और उसे मुनाफा दिला सकता है।
रीड़ी आकर विश्वास में लिया, फिर उड़ाए पैसे
धर्मेश कुमार 10 अक्टूबर को रीड़ी आया और करीब एक महीने तक परिवादी के ट्यूबवेल पर रुका। इस दौरान उसने परिवादी के मोबाइल नंबर से अपने भाई नरेश कुमार के नंबर पर चार बार में कुल ₹1.90 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए। धर्मेश ने पीड़ित को बताया कि उसने सारी राशि शेयर मार्केट में लगा दी है और जल्द ही अच्छा मुनाफा मिलेगा।
10 नवंबर को सामान छोड़कर भागा
परिवादी ने आरोप लगाया कि 10 नवंबर को धर्मेश अचानक बिना बताए गांव से चला गया। अपने कपड़े, जूते छोड़ गया लेकिन जरूरी कागजात साथ ले गया। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आने लगा। कई बार उसके भाई नरेश से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
पीड़ित रेवन्तनाथ ने श्रीडूंगरगढ़ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई है।