NEXT 25 अप्रैल, 2025। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की श्रीडूंगरगढ़ शाखा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है। संघ ने विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।

ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन महिया ने बताया कि विभाग द्वारा बीते पांच वर्षों से पदोन्नति नहीं की गई है, बंद लिफाफा प्रकरणों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है और पूर्व में दिए गए मांगपत्रों पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे ग्राम विकास अधिकारियों में भारी निराशा है।
रमेश मोटसरा ने जानकारी दी कि
- 01 मई को ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय चेतावनी धरना होगा।
- उसी दिन से स्वामित्व योजना का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
- सरकार की चुप्पी बरकरार रही तो 08 मई को जिला मुख्यालय पर धरना और पीएम आवास योजना का बहिष्कार होगा।
- इसके बाद 15 मई से सभी कार्यों का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर संघ के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रामसिंह मीणा, मनोज सिसोदिया, दुष्यंत सिंह, सुमन पूनियां, महेंद्र सांगवा, चंद्रमोहन मीणा, अशोक डांगी, नवल सिंह, नंदलाल सिंह, सुरेश कुमार, संजीव कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।