NEXT 3 मार्च, 2025। महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके पास से 1.50 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि, कम मात्रा होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी से मचा हड़कंप
शिप्रापथ थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल पार्क क्लासिक में अभय सिंह आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस कर होटल पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में अभय सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने नशे की हालत में यह फोन किया था।
“प्रसाद (गांजा) मिला है”— अभय सिंह
अभय सिंह ने कहा, “मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद (गांजा) मिला है। किसी ने कहा कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं, तो पुलिस पहुंच गई। अगर इस पर केस करोगे तो कुंभ में इतने लोग पीते हैं, सभी को गिरफ्तार करो। भारत में यह अंडरस्टुड है।”
पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि होटल से अभय सिंह के पास से 1.50 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।