NEXT 23 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास निवासी तेजकरण चौरडिया (57) का रविवार को निधन हो गया। निधन के बाद परिजनों ने बड़ा फैसला लेते हुए उनका नेत्रदान किया। यह पुण्य कार्य तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के सहयोग से संपन्न हुआ।
तेजकरण चौरडिया के नेत्र प्राणनाथ हॉस्पिटल, सरदारशहर स्थित आई बैंक को सौंपे गए। इससे दो जरूरतमंदों की आंखों की रोशनी लौटने की संभावना बनी है।
गौरतलब है कि तेजकरण चौरड़िया श्रीडूंगरगढ़ जैन तेरापन्थ समाज की विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ता थे। चौरड़िया ने तेरापन्थ युवक परिषद के अध्यक्ष, श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री के रूप में भी अपनी महनीय सेवाएं दी थी। उनके देवलोकगमन पर जैन समाज में शोक की लहर है।
परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान
इस मानवीय कार्य के लिए चौरड़िया की पत्नी रीटा देवी चौरडिया और पुत्र आदित्य चौरडिया ने सहमति दी। परिजनों को यह प्रेरणा मनीष पटावरी और हनुमान दुगड़ से मिली।
परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया अमित बोथरा (परिषद संयोजक) की निगरानी में पूरी की गई। इस कार्य में ABTYP नेत्रदान राज्य प्रभारी रोशन नाहर का भी विशेष सहयोग रहा।
“तेजकरणजी ने मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन में उजियारा भर दिया, यह समाज के लिए प्रेरणा है।” – मनीष नौलखा, अध्यक्ष, तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़