NEXT 5 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। वार्ड नं. 24 की गली में पसरे कीचड़ और गंदगी से हलकान लोगों की आवाज बनी NEXT न्यूज। “वार्ड 24 में बारहमासी कीचड़ से लोग हलकान, जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद में” शीर्षक से प्रकाशित खबर के कुछ ही घंटों में पालिका प्रशासन हरकत में आ गया।

पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसके बाद स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर के नेतृत्व में सफाईकर्मियों की टीम ने संसाधनों के साथ गली की सफाई शुरू कर दी। चेंबर और नालियों की सफाई की गई। लंबे समय से जाम पड़े चेंबरों को खोला गया, कीचड़ हटाया गया। वार्डवासियों ने पालिकाध्यक्ष सहित पालिका प्रशासन का आभार जताया।
पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने मौके पर मौजूद रहकर नाला व चेंबर निर्माण की मांग उठाई। पालिकाध्यक्ष ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया।
एक व्यक्ति का स्वार्थ बना वार्ड की समस्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा नाली डायवर्ट करने से पानी जमा होता रहा और कीचड़ की समस्या विकराल रूप ले गई। अब वार्डवासियों ने मांग की है कि नाली को पूर्ववत स्थिति में बहाल किया जाए।

