NEXT 13 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ की 8वीं कार्यसमिति बैठक शुक्रवार को तेरापंथ भवन, धोलिया नोहरा में सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उपाध्यक्ष रिद्धकरण लूणिया, दीपमाला डागा, कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, मंत्री प्रदीप पुगलिया सहित कार्यकारिणी के कई सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ की गई। मंत्री प्रदीप पुगलिया द्वारा गत बैठक की कार्यवाही का वाचन किया गया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में अनुपस्थित सदस्यों की जानकारी दी गई तथा नए सदस्य बनने के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।
कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया ने सभा की आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आगामी वार्षिक साधारण सभा के आयोजन पर भी चर्चा हुई। सभी सदस्यों के विचार-विमर्श के उपरांत इसे 27 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सभा के नव निर्मित भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत 25 जुलाई को भवन का शिलान्यास करने की तिथि निर्धारित की गई।
19 सितम्बर को संघबद्ध जाएंगे गुरुदर्शन करने, पुगलिया करेंगे आर्थिक सहयोग
इसके साथ ही, सभाध्यक्ष और कार्यसमिति ने आचार्य महाश्रमण के आगामी अहमदाबाद चातुर्मास के दौरान श्रीडूंगरगढ़ से संघबद्ध दर्शनों के लिए गुरुदर्शन करने जाने पर चर्चा हुई। जिसमें मात्र ₹1100/- रुपये 10 जुलाई तक जमा करवाके नाम लिखवा सकते हैं। मंत्री ने बताया कि राजस्थान गौरव भीखमचन्द सुशीला पुगलिया के आर्थिक सौजन्य से 19 सितंबर को ट्रेन माध्यम से जाएंगे।
बैठक में सहमंत्री दीपक सेठिया, सहमंत्री अम्बिका डागा, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, तुलसीराम चौरड़िया, कमल बोथरा, पांचीलाल सिंघी, के. एल. जैन, महेंद्र मालू, महेंद्र (छोटू) दुगड़, अंजू पारख, मंजू बोथरा, जितेश मालू, अशोक बैद, सुरेश भादानी, मनोज डागा, मनीष नौलखा अनेक सदस्य उपस्थित रहे।