बीकानेर में 8739 हैक्टेयर में लगेगी सूक्ष्म सिंचाई योजना, 2121.66 लाख की योजना मंजूर
NEXT 18 जून, 2025। जिले में सिंचाई के परंपरागत तरीकों से पानी की बर्बादी अब बीते दिनों की बात होगी। “पर ड्राप मोर क्रॉप” योजना के तहत राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन में 2121.66 लाख रुपए की कार्ययोजना को हरी झंडी मिल गई है। इससे 8739 हैक्टेयर जमीन पर सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र लगाए जाएंगे।

किसानों को मिलेगा बड़ा अनुदान
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि योजना के तहत किसानों को ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और स्प्रिंकलर संयंत्रों की स्थापना पर 70 से 75 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा।

- लघु, सीमांत, महिला व अनुसूचित जाति/जनजाति किसानों को 75%
- सामान्य किसानों को 70%
- प्रति किसान 0.2 से 5 हैक्टेयर तक की भूमि पर अनुदान स्वीकृत होगा।
कहां-कहां लगाए जाएंगे संयंत्र?
उद्यान विभाग की उप निदेशक रेणु वर्मा ने बताया:
- सब्जी खेती हेतु ड्रिप सिंचाई: 245 हैक्टेयर
- बागवानी हेतु ड्रिप सिंचाई: 76 हैक्टेयर
- मिनी स्प्रिंकलर: 635 हैक्टेयर
- फव्वारा प्रणाली: 7783 हैक्टेयर
तकनीक से होगी पानी की बचत
इस तकनीक से सिंचाई में ड्रिप द्वारा 70-80% और फव्वारा प्रणाली से 50-55% तक पानी की बचत होगी। इससे खेती की लागत घटेगी और उपज में इजाफा होगा।
ऐसे करें आवेदन
योजना प्रभारी डॉ. विजय कुमार बलाई ने बताया कि किसान राज किसान साथी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज:
- जन आधार
- नवीनतम जमाबंदी
- बिजली बिल या जल करार
- मृदा व जल परीक्षण रिपोर्ट
- पंजीकृत डीलर से संयंत्र का प्रोफॉर्मा इन्वॉयस
विभाग ने अपील की है कि योजना का लाभ इसी वित्तीय वर्ष में लेने के लिए आवेदन जल्द करें।
अधिक जानकारी के लिए राज किसान सुविधा ऐप डाउनलोड करें या स्थानीय कृषि अधिकारी से संपर्क करें।