#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

विद्यार्थियों के लिये जरूरी खबर: MGSU में 14 अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम फॉर्म, 23 तक भरें बिना लेट फीस

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 12 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) ने स्नातक व स्नातकोत्तर सेमेस्टर परीक्षाओं के एग्जाम फॉर्म भरने की तारीखें जारी कर दी हैं। दिलीप सेरडिया ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 23 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क भरे जा सकेंगे। 24 से 28 अगस्त तक ₹100 विलंब शुल्क के साथ और 29 से 31 अगस्त तक दोगुना परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म भरे जाएंगे।

इन पाठ्यक्रमों के फॉर्म भरने होंगे

स्नातक (B.A., B.Sc., B.Com., BBA, BCA, BFA, Hons. History/Geography) II व IV सेमेस्टर के साथ M.A., M.Com., M.Sc., B.A. LL.B., LL.B., MBA, M.Ed., B.P.Ed., LL.M., PG Diploma और MPES II के फॉर्म भरे जाएंगे। इसमें रेगुलर, प्राइवेट, नॉन कॉलेजिएट और एक्स-स्टूडेंट्स शामिल हैं।

शुल्क विवरण

  • B.A./B.Sc./B.Com. (Regular): ₹650 (सेम-II), ₹700 (सेम-IV)
  • B.A./B.Sc./B.Com. (Non-Collegiate): ₹950 (सेम-II), ₹1000 (सेम-IV)
  • BCA/BBA/BFA: ₹1050 (सेम-II), ₹1100 (सेम-IV)
  • M.A./M.Com. (Regular): ₹750 (सेम-II)
  • M.A./M.Com. (Private): ₹800 (सेम-II)
  • M.Sc.: ₹750 (सेम-II), ₹850 (सेम-IV)

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • छात्र का User ID व Password
  • पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट

विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि अंतिम समय का इंतजार न करें और निर्धारित समयसीमा में फॉर्म भरें।
अधिक जानकारी के लिए mgsubikaner.ac.in वेबसाइट देखें।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजस्थान में आज रात दिखेगा ब्लड मून: 9:57 बजे से 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा चंद्रग्रहण, 82 मिनट तक रहेगा पूर्ण ग्रहण🟢 सरदारशहर में सनसनीखेज वारदात: श्रीडूंगरगढ़ की बेटी का गला रेतकर हत्या, देवर पर शक🟢 मोमासर व आसपास के 10 गांवों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं🟢 नियोक्ता और युवाओं के बीच सेतु बनेगा करियर सेतु🟢 मोमासर में भव्य शोभायात्रा, 21 किलो लड्डुओं का प्रसाद