NEXT 24 मई, 2025। रेलवे द्वारा मौलीसर से चूरू के बीच इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। बीकानेर मंडल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार दो ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से देरी से किया जाएगा।
बीकानेर-दिल्ली रेल एक घंटा देरी से रवाना होगी
बीकानेर से दिल्ली के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 22471 दिनांक 25 मई को अपने नियमित समय सुबह 9:25 बजे की बजाय 10:25 बजे रवाना होगी।
चूरू-रतनगढ़ पैसेंजर दो दिन एक घंटा देरी से चलेगी
वहीं, चूरू से रतनगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04850 दिनांक 25 और 26 मई को दोपहर 1:50 बजे के बजाय 2:50 बजे चूरू से प्रस्थान करेगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की समय-सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।