NEXT श्रीडूंगरगढ़, 5 फरवरी 2025। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की स्थानीय शाखा द्वारा होम लोन, कार लोन व एमएसएमई लोन मेले का आयोजन 7, 8 व 13 फरवरी को किया जाएगा। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अशोक चंद्रा के नेतृत्व में यह महालोन मेला पूरे देशभर में आयोजित किया जा रहा है।
घास मंडी स्थित शाखा के प्रबंधक मोहनलाल सैनी एवं शाखा प्रबंधक नरेंद्र धायल ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ स्तर पर 7 व 8 फरवरी को बैंक की दोनों शाखाओं में होम लोन, कार लोन व अन्य खुदरा लोन मेले का आयोजन होगा। इसके अलावा, 13 फरवरी को व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग के लिए एमएसएमई लोन मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से बेहतरीन एमएसएमई स्कीम के तहत फायदेमंद लोन सुविधाएं दी जाएंगी।
बैंक के अधिकारी राजेश महावर, सूर्यप्रकाश और देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस लोन मेले में एमएसएमई लोन, होम लोन, कार लोन व सोलर लोन से जुड़ी आकर्षक दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, स्थानीय बिल्डर व सोलर डीलर भी शामिल होंगे और अपनी किफायती योजनाओं की जानकारी देंगे। इस दौरान ग्राहकों को लोन से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने के साथ-साथ सैद्धांतिक स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
लोन मेले की तिथियां:
7 व 8 फरवरी 2025 – होम लोन, कार लोन व खुदरा लोन मेला (PNB की स्थानीय शाखाओं में)
13 फरवरी 2025 – एमएसएमई लोन मेला (व्यापारियों व उद्यमियों के लिए)
बैंक अधिकारियों ने अधिक से अधिक ग्राहकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।