NEXT 2 जून, 2025। कस्बे के रानी बाजार में रविवार दोपहर एक बेकरी की दुकान पर खड़ा होने की मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई। आरोप है कि बेकरी संचालक और उसके साथियों ने युवक को सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल को पहले उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया गया।
घटना को लेकर घायल युवक के भाई चंद्रप्रकाश पुत्र गजराज नाई निवासी आडसर बास ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई संजय रविवार दोपहर करीब 3 बजे बाजार गया था। वह गाड़ी खड़ी कर पास की एक डेयरी से दही लेने गया था। इसी दौरान सामने स्थित बेकरी के संचालक रविंद्रसिंह पुरोहित निवासी तोलियासर और उसके साथियों ने उसे गाड़ी हटाने को कहा।
परिवादी के अनुसार, संजय उसी बेकरी से पिज्जा लेने गया तो आरोपियों ने गालियां दी और जानलेवा हमले की नीयत से उसे सीढ़ियों से नीचे धक्का दे दिया। सिर सीढ़ियों से टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंपी है।