NEXT 12 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के बाना गांव में शनिवार को एक बीमार मोर मिलने की सूचना पर भोमाणि सेवा संस्थान के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए मोर का प्राथमिक उपचार कर उसे वन विभाग के सुपुर्द किया।

संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट लूणाराम बाना (पटवारी) के नेतृत्व में सदस्य प्रभुराम, श्रीराम, परताराम, डॉ. संपत व मनोज कुमार बाना मौके पर पहुंचे और बीमार मोर को संभाला। प्राथमिक उपचार के बाद मोर को श्रीडूंगरगढ़ स्थित वन विभाग की नर्सरी फॉरेस्ट में कर्मचारी इंद्रचंद्र गुर्जर व सीताराम सिद्ध को सौंपा गया, ताकि उसे आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिल सके।

भोमाणि सेवा संस्थान के इस संवेदनशील और जागरूक प्रयास की गांववासियों ने सराहना की है।