NEXT 12 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में बेसहारा गौवंश की अनदेखी ने एक बार फिर दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। गुसाईंसर बड़ा से लोढेरा जाने वाले मार्ग पर बुधवार तड़के करीब सुबह 5 बजे एक ट्रक चालक ने सड़क पर बैठे तीन गौवंश को कुचल दिया।

हादसे में दो गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। गौसेवी सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि घायल गौवंश को आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों की मदद से श्रीडूंगरगढ़ लाया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही गौप्रेमी मौके पर पहुंचे और हादसे पर गहरा आक्रोश जताया। लोगों ने कहा कि सड़क पर बेसहारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

गौसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा गौवंश के लिए स्थायी व्यवस्था की जाए और हादसे के जिम्मेदार ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।















