#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

श्रीडूंगरगढ़ में पैतृक जमीन पर फर्जी वसीयतनामा, पोते ने कोर्ट में पेश किया परिवाद-पत्र

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 19 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पैतृक संपत्ति को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में विवाद गहराता जा रहा है। वार्ड 33 निवासी सांवरमल सुथार ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद-पत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया है कि उनके भाई रामेश्वरलाल, भतीजे महेन्द्र और रोहित तथा माणकचंद ओसवाल ने मिलकर उनकी हिस्सेदारी हड़पने के लिए फर्जी वसीयतनामा तैयार कर लिया।

परिवादी के अनुसार उनके दादा मोतीराम से मिली 2436 वर्गफुट की पैतृक जमीन में 1998 में ही उनके पिता भूराराम सुथार ने विभाजन कर दिया था। इसके तहत दक्षिणी हिस्से का मकान और जमीन सांवरमल को दी गई, जिस पर वे लगातार कब्जे में हैं।

सांवरमल का आरोप है कि पिता भूराराम गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और चलने-फिरने की हालत में भी नहीं थे। इस दौरान आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर 5 दिसंबर 2014 को एक झूठा वसीयतनामा तैयार करवा लिया, जिस पर उनके पिता का फर्जी अंगूठा लगाकर दस्तावेज मान्य कराने की कोशिश की गई। जबकि उनके पिता हमेशा हस्ताक्षर ही करते थे और 2014 के बाद भी सभी कामकाज में हस्ताक्षर का ही इस्तेमाल करते रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि 1999 के विक्रय-पत्र पर उनके पिता का असली अंगूठा और हस्ताक्षर उपलब्ध है, जो कथित वसीयतनामा पर लगे अंगूठे से मेल नहीं खाते। इसका मतलब साफ है कि दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाया गया।

परिवादी ने अदालत से अपील की है कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कराए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चूरू–सादुलपुर रेलखंड पर सब-वे का काम शुरू, कई ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द और कुछ का रूट बदलेगा🟢 100 साल के रेलवे पेंशनर का बना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, रेलवे देगा अब डबल पेंशन🟢 अजमेर पहुँचे श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को दी शोक संवेदना🟢 राजस्थानी भाषा जन जागरण अभियान कल से शुरू🟢 कितासर जीएसएस पर कल दो घंटे का शटडाउन🟢 विहिप श्रीडूंगरगढ़ की बैठक में नई कार्यकारिणी घोषित, 16 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर🟢 RBSE ने बढ़ाई 10वीं-12वीं परीक्षा फीस: अब हर स्टूडेंट को देने होंगे 850 रुपए, प्रैक्टिकल फीस भी दोगुनी