NEXT 27 अप्रैल, 2025। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, श्रीडूंगरगढ़ के तत्त्वावधान में रविवार को जैन विद्या परीक्षा प्रमाण-पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वी संगीतश्री और साध्वी डॉ. परमप्रभा के सान्निध्य में वर्ष-2024 में जैन विद्या परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में बाबूलाल, राजकुमार और रमित कुमार बाफना (श्रीडूंगरगढ़-कालीकट) के आर्थिक सहयोग से परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन, पुस्तकें और पुरस्कार की सुविधाएं प्रदान की गईं। अनुदानदाता परिवार को स्वाध्याय के धर्म लाभ में सहभागी बनने का अवसर भी मिला।

कार्यक्रम में महासभा के ट्रस्टी भीखमचंद पुगलिया ने पक्खी के दिन श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने दोहराया। सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री ने हाजिरी वाचन करते हुए आगामी जैन विधा परीक्षा के लिए अधिक से अधिक परीक्षार्थियों को जोड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने उपस्थितजनों को इस वर्ष 100 से अधिक परीक्षार्थी तैयार करने का संकल्प भी दिलाया।

समारोह में सभा अध्यक्ष सुशीला पुगलिया, उपाध्यक्ष दीपमाला डागा, मंत्री प्रदीप पुगलिया, सहमंत्री दीपक सेठिया, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, महेंद्र मालू, मंजू बोथरा, महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा, तेरापन्थ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष नौलखा, उपाध्यक्ष मुकेश बोथरा, मंत्री अमित बोथरा सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

अंत में मंत्री प्रदीप पुगलिया ने साध्वियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दानदाता परिवार, समण संस्कृति संकाय के व्यवस्थापक और सभी परीक्षार्थियों का आभार प्रकट किया।