डॉ विवेक माचरा बोले – कैप्टन चौधरी थे देश के वीर और निर्भीक सैनिक
NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़।अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 23वें बलिदान दिवस पर मंगलवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास, श्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन करने के साथ हुई।

इस मौके पर डॉ. विवेक माचरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “कैप्टन चन्द्र चौधरी इस देश के वीर और निर्भीक सैनिक थे। दुश्मन की गोलियां लगने के बावजूद उन्होंने मोर्चा नहीं छोड़ा और आखिरी सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। उनका समर्पण और साहस युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा रहेगा।”
श्रद्धांजलि सभा में रामचन्द्र गोदारा, श्रवण कुमार भाम्भू, राकेश कुमार मुण्ड, भागुराम जाखड़, दयानन्द सारण सहित छात्रावास के विद्यार्थियों ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
