NEXT 16 जनवरी, 2025। जलदाय विभाग द्वारा 279 कनिष्ठ अभियंताओं का तबादला/पदस्थापन किया गया है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ सिटी जेईएन बजरंग परिहार का तबादला कोलायत(झझु) किया गया है।
एईएन की 1पोस्ट और जेईएन की 2पोस्ट खाली हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ एईएन की पोस्ट पिछले डेढ़ साल से खाली पड़ी है और सेरूणा जेईएन की पोस्ट भी लगभग डेढ़ साल से खाली पड़ी है। अब सिटी जेईएन पड़िहार के तबादले से सिटी जेईएन को पोस्ट भी खाली हो जाएगी।
तबादलों की उठापटक में श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग के 1जेईएन का हुआ तबादला, डेढ़ साल से खाली एईएन आने की संभावना

Published on:
