#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

राजकीय अवकाशों को देखते हुए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई व अटल सेवा शिविर आज आयोजित, जिलास्तरीय सुनवाई 17 अप्रैल को

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 9 अप्रैल, 2025। राजकीय अवकाशों के कारण आगामी पांच दिनों (10 अप्रैल से 14 अप्रैल) तक अवकाश रहने के मद्देनज़र उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल सेवा शिविर का आयोजन आज बुधवार को पंचायत समिति के वीसी हॉल में किया गया। यह शिविर उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

उपजिला कलेक्टर के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि शिविर में कुल तीन परिवाद और एक ज्ञापन प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में ग्राम पंचायत लिखमीसर दिखनादा में पेयजल आपूर्ति हेतु खराब ट्यूबवेल की मरम्मत, ग्राम भोजास में जर्जर विद्युत पोल को बदलवाने तथा आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार से जुड़े मुद्दे शामिल थे।

एसडीएम उमा मित्तल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, पेंशनर्स समाज की ओर से केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित सीसीए पेंशन नियमों में संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group