विधायक सारस्वत बोले – वर्षों से अटके काम भाजपा सरकार ने पूरे करवाए, कस्बे की रफ्तार अब और तेज होगी
NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगरपालिका परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर के बहुप्रतीक्षित 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का भी सामूहिक श्रवण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन जुटे।

कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी और लीलाधर बोथरा मंचस्थ रहे।

विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन के हित में काम कर रही है। वर्षों से अटके विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। आज जिन कार्यों का लोकार्पण हुआ है, उनसे श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

ईओ अविनाश शर्मा ने पालिका द्वारा करवाए गए कार्यों की जानकारी मंच से दी। मंचस्थ अतिथियों ने विचारोभिव्यक्ति दी। आमजन ने विधायक और पालिका का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सुरेंद्र चूरा ने किया।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का श्रीडूंगरगढ़ पुराने बस स्टैंड पर समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। विधायक ताराचन्द सारस्वत के कर कमलों से पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, एसडीएम शुभम शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण समारोह में शिरकत की और कस्बे को विकास कार्यों की सौगात सौंपी।

इस समारोह में मुख्य रूप से मैन बाजार में बस स्टैंड की चारदीवारी व सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया और उसके साथ ही विविध 11 अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
- सीसी सड़क व नाली निर्माण ओसवाल पंचायत भवन से ताराचन्द पुगलिया के घर तक वार्ड नं 29 व 33 (पार्षद चन्द्रप्रकाश सेठिया और भरत सुथार)
- सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य धनराज के घर से आसुराम नायक के घर तक वार्ड नं 01(पार्षद तीजा देवी सांसी)
- सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य सुशील सांसी के घर से पेमाराम सांसी के घर तक वार्ड नं 01 (पार्षद तीजा देवी सांसी)
- नगरपालिका पार्क की चारदीवारी का निर्माण कार्य बिग्गा बास
- नव निर्मित ट्यूबवेल कार्य नेचर पार्क वार्ड नं 40 कालूबास
- सीसी सड़क निर्माण कार्य मालाराम नाई के घर से पुगलिया गेस्ट हाउस तक वार्ड नं 26 (पार्षद सुजाता बरड़िया)
- नाला निर्माण कार्य स्टेट बैंक से गांधी पार्क होते हुए महामाया तक वार्ड नं 05 और 34 (पार्षद पवन उपाध्याय)
- सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य संतोष आँवला के घर से कालू रोड तक वार्ड नं 03 (पार्षद संतोष बोहरा)
- सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य वार्ड नं 29 (पार्षद चन्द्र प्रकाश सेठिया)
- सीसी सड़क व नाली निर्माण कालू रोड कमल किशोर के बाड़े से आईदान पारीक के घर से होते हुए वार्ड नं 03 (पार्षद संतोष बोहरा)
- सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य वार्ड नं 03 (पार्षद संतोष बोहरा)