NEXT 23 अप्रैल, 2025। क्षेत्र के ग्राम टेऊ (सूडसर) स्थित जगदम्बा मां मंदिर परिसर में बुधवार को वाटर कूलर (प्याऊ) का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित जेठाराम ब्राह्मण ने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्याऊ का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर रेवंतसिंह, कुंदन नायक, किशनलाल सुथार, जेठाराम सुथार, भोपालसिंह, मोहनसिंह, विक्रमसिंह, मदनलाल और पीयूष सिंह सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने इस जनसेवा के कार्य के लिए भामाशाह का आभार व्यक्त किया और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।
ग्रामीणों ने आशा जताई कि इस प्रकार की सेवाएं भविष्य में भी जारी रहेंगी।