NEXT 17 जून, 2025। क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया। उपजिला अस्पताल, श्रीडूंगरगढ़ में अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण विधायक ताराचंद सारस्वत के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। यह मशीन राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की गई है।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा कि यह मशीन क्षेत्र के मरीजों को समय पर, सटीक और सहज जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी। इससे इलाज में तेजी और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

विधायक ने जताया आभार
लोकार्पण के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की चिकित्सा आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य हो रहे हैं। सरकार की मंशा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बेहतर इलाज मुहैया करवाने की है।
जनप्रतिनिधियों व चिकित्सकों की रही उपस्थिति
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव स्वामी, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, मूलचंद इंदौरिया, भवानीप्रकाश तावनिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महावीर प्रजापत, जितेंद्र सैनी, सुखवीर भार्गव, किशोर मारू, संदीप कायल, मनोज कायल, पवन नाई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, डॉ. एस.के. बिहाणी, डॉ. एस.एस. नागल सहित उप जिला अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनस्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
