निदेशालय का दौरा कर अधिकारियों से कहा – शिक्षक-कर्मचारियों की समस्याओं का संवेदनशीलता से हो समाधान
NEXT 2 जून, 2025। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय का दौरा किया। उन्होंने निदेशालय में माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्यभर के शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का समयबद्ध और संवेदनशील तरीके से निस्तारण करें।

मेधावी छात्रों को विधानसभा दिखाने का प्रस्ताव
देवनानी ने सुझाव दिया कि राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को विधानसभा के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाए ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नजदीक से समझ सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही देखने और यूथ पार्लियामेंट जैसे आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलना चाहिए।
युवाओं के लिए वाचनालय की पहल
उन्होंने जिलों में युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाचनालय शुरू करने का सुझाव भी दिया। कहा कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।
समाधान कक्ष और क्रेच का अवलोकन
विधानसभा अध्यक्ष ने निदेशालय स्थित समाधान कक्ष का भी दौरा किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस कक्ष के माध्यम से प्राप्त परिवेदनाओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। देवनानी ने निदेशालय परिसर में संचालित शिशु पालना गृह (क्रेच) और साफ-सफाई व्यवस्था की भी सराहना की।
शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी
बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कई प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:
- मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान
- शाला स्वास्थ्य परीक्षण
- एआई आधारित ओरल रीडिंग असेसमेंट
- दक्षता आधारित मूल्यांकन
- समाधान कक्ष की कार्यप्रणाली
- शाला संबलन और विद्या समीक्षा केंद्र
- डिजिटल प्रवेशोत्सव
- शाला दर्पण और ओपन स्कूल
- नव चयनित स्टाफ का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
- परीक्षा पे चर्चा और मिशन स्टार्ट
- एसीपी/एमएसीपी मॉड्यूल में सरलीकरण
- राज्य स्तरीय समान परीक्षा परिणामों की समीक्षा
इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक गोपाल राम बिरदा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशालय के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।