#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

शंख ध्वनि और जयकारों के साथ बीकानेर से दिल्ली के लिए इंडिगो की नियमित उड़ान शुरू

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 7 फरवरी, 2025। बीकानेर से दिल्ली के लिए इंडिगो की नियमित हवाई सेवा शुक्रवार को शुरू हो गई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने नाल सिविल हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाकर पहली फ्लाइट को रवाना किया। इस मौके पर पहली उड़ान के यात्री डॉ. पुष्कर भटेजा को बोर्डिंग पास प्रदान किया गया। शंख ध्वनि और लोक देवी-देवताओं के जयकारों के बीच यात्रियों ने खुशी जताई।


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली की नियमित उड़ान क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में यात्री भार के अनुसार अन्य बड़े शहरों के लिए भी सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही, नाल एयरपोर्ट पर नया और भव्य टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, जिससे हवाई सुविधाओं का और विस्तार होगा।


केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि बीकानेर अपनी समृद्ध संस्कृति और औद्योगिक संभावनाओं के लिए जाना जाता है। केंद्र सरकार के प्रयासों से यह शहर हवाई मार्ग से देशभर से जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि नाल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही नया टर्मिनल भवन बनाया जाएगा, जो बीकानेर की संस्कृति को दर्शाएगा।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हवाई सेवाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। दस वर्ष पहले देश में 74 हवाई अड्डे थे, जो अब बढ़कर 197 हो गए हैं। उड़ान योजना के तहत अब तक डेढ़ करोड़ लोग देशभर में हवाई यात्रा कर चुके हैं। हाल ही में पेश किए गए बजट में 120 नए हवाई अड्डों के विकास की घोषणा की गई है, जिससे 4 करोड़ और लोगों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर एयरफोर्स नाल स्टेशन के ओआईसी मनोज कुमार मिश्रा, इंडिगो के निदेशक समीर कोहली, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, एयरपोर्ट निदेशक राजेंद्र बघेल समेत कई गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group