#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में खरीफ की फसल पर कीटों का कहर: मोठ-मूंगफली से लेकर ग्वार तक बर्बाद, MLA ताराचंद सारस्वत ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 25 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के किसानों पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों पर कातरा और सफेद लट का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि श्रीडूंगरगढ़ से विधायक ताराचंद सारस्वत को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। उन्होंने गुरुवार को राज्य के कृषि मंत्री डॉ. करोड़ी लाल मीणा को पत्र लिखकर तत्काल राहत और कार्रवाई की मांग की है।

मूंगफली में सफेद लट का गहरा हमला, ग्वार-मूंग भी नहीं बची

इस बार समय पर और अच्छी बारिश के चलते किसानों ने बड़े स्तर पर खरीफ फसलों की बुवाई की थी। लेकिन अब खेतों में फसलें हरी नहीं, बल्कि पीली पड़ती दिख रही हैं।
मूंगफली की फसल में सफेद लट (White Grub) का प्रकोप सबसे ज्यादा है। वहीं बारानी क्षेत्रों में कातरा तेजी से फैल रहा है। किसानों का कहना है कि कीड़े जड़ से फसल को खा रहे हैं, जिससे खेत पूरी तरह बर्बाद हो रहे हैं।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने पत्र में लिखा कि

“श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश किसान सीमित संसाधनों में खेती करते हैं। अब यह कीट प्रकोप उनकी मेहनत और आजीविका दोनों पर सीधा हमला है। सरकार त्वरित सहायता दे वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।”

ये मांगे रखी विधायक ने:

  • तत्काल फसल सर्वे करवा कर नुकसान का सही आंकलन किया जाए।
  • कीटनाशक दवाएं और कृषि सामग्री मुफ्त या सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाए।
  • क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित कर विशेष राहत पैकेज जारी किया जाए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चावल की बोरियों में छुपा रखी थी शराब, नापासर पुलिस और रेंज टीम ने ट्रक पकड़ा, 3 गिरफ्तार🟢 श्रीडूंगरगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन, मंत्रायलिक कर्मचारियों के हितों की अनदेखी पर जताया रोष🟢 नेशनल हाईवे पर हादसा: बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, घायल गाय को भी पहुंचाई गई मदद🟢 श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास, भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन🟢 मुक्तिधाम परिसर में किया पौधारोपण, हरियालो राजस्थान अभियान को दिया बढ़ावा