शिशु श्मशान भूमि व मंदिर परिसर की चारदीवारी व टीन शेड निर्माण की घोषणा
NEXT 2 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के उत्तर दिशा में स्थित भैरूं धोरा पर लखासर भैरूं मंदिर परिसर में शनिवार को सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं वार्डवासियों की मौजूदगी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विधायक सारस्वत ने कहा कि “यदि हम पौधरोपण के साथ-साथ पेड़ों का संरक्षण और संवर्द्धन सुनिश्चित करें तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक श्रेष्ठ पर्यावरण सौंप सकते हैं।” उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ऊँचे टीलों पर स्थित बाबा भैरव मंदिर परिसर में सघन वृक्षारोपण कर वार्डवासियों ने प्रकृति प्रेम का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। पार्षद भरत सुथार और चन्द्र प्रकाश सेठिया ने पूरे वार्डवासियों की ओर से विधायक का स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान वार्ड संख्या 29 की पार्षद लक्ष्मी देवी सेठिया ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की दो प्रमुख आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया—
- शिशु श्मशान भूमि के चारों ओर चारदीवारी निर्माण।
- भैरूं धोरा मंदिर परिसर की सुरक्षा हेतु चारदीवारी एवं टीन शेड का निर्माण।

विधायक ने दोनों मांगों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही श्मशान भूमि की चारदीवारी निर्माण तथा मंदिर परिसर में टीन शेड निर्माण की घोषणा की। इस घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई और उन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, चन्द्रप्रकाश सेठिया, पार्षद भरत सुथार, हेमनाथ जाखड़, पवन नाई, शिवप्रसाद नाई, तिलोकचन्द हीरावत, श्याम सुंदर सुथार, भँवरलाल ब्राह्मण, भागीरथ सुथार, लक्ष्मीनारायण तावनिया, बलजी सोनी, बनवारी नाई, ओमप्रकाश सोनी, मण्डल महामंत्री मदन सोनी, पार्षद रजत आसोपा, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, महेश राजोतिया, भवानी प्रकाश तावनिया, जगदीश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व स्थानीय जन उपस्थित रहे। संचालन पार्षद भरत सुथार ने किया।

