हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विधायक सारस्वत बोले– वृक्ष जीवन का आधार, रोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी
NEXT 27 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रावण तीज के पावन अवसर पर उपखण्ड प्रशासन के सौजन्य से रविवार सुबह कस्बे के आडसर बास स्थित शांति धाम श्मशान में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने पौधा लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। हम सभी का दायित्व है कि न सिर्फ पौधारोपण करें, बल्कि उनके संरक्षण और संवर्द्धन का भी संकल्प लें।”

प्रशासन और आमजन की साझा भागीदारी
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा, नायब तहसीलदार सरजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, पार्षद चंद्रप्रकाश सेठिया सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर हरित भविष्य की पहल की।

जुलूस के रूप में पहुंचे लोग, महिलाओं ने किया स्वागत
श्रावण तीज के उपलक्ष्य में पारंपरिक जुलूस निकाला गया। विधायक की अगुवाई में जनप्रतिनिधि और आमजन शांति धाम पहुंचे। इस दौरान महिलाएं पारंपरिक परिधान में नजर आईं और लोकनृत्य के माध्यम से जुलूस का स्वागत किया।

हरित श्रीडूंगरगढ़ का लिया संकल्प
कार्यक्रम में मौजूद वार्डवासियों और नागरिकों ने आने वाली पीढ़ी के लिए हरित श्रीडूंगरगढ़ की संकल्पना को साकार करने की दिशा में वृक्षारोपण कर योगदान दिया। कार्यक्रम में उत्साह, सहभागिता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अद्भुत समागम देखने को मिला।

