NEXT 5 जून, 2025। पर्यावरण दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सरकारी संगठनों, संस्थानों और निजी संस्थानों सहित व्यक्तियों द्वारा उत्साह के साथ पौधरोपण किया गया।
युवा संगठन ने दिया पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश

NEXT कस्बे में युवा संगठन द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेघवाल समाज श्मशान भूमि अंबेडकर कॉलोनी में पौधे लगाए गए।
पौधारोपण के मौके पर भैराराम मेघवाल ने कहा कि पेड़ लगाना धरती माँ की सेवा है और समाज को मजबूत करने का एक सुंदर तरीका है।
इस दौरान भैराराम मेघवाल, बेगराज मेघवाल, विकास मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, राकेश मेघवाल, भादर मेघवाल मौजूद रहे।
प्राचार्य और छात्राओं ने किया पौधरोपण

NEXT राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के प्रभारी जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें भूगोल विषय के सहायक आचार्य डॉ आनंद नारायण पुरोहित ने छात्राओं को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी तथा महाविद्यालय के प्रांगण में स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया।
विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

NEXT क्षेत्र के गाँव रिड़ी की राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया।
विद्यार्थियों को अध्यापकों ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लेना चाहिए। समाजसेवी पुरनाथ सिद्ध ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी धरती को सुरक्षित और स्वच्छ रखें।इस दौरान वृक्षारोपण समिति रिड़ी के द्वारा पौधारोपण में सहयोग किया गया।