NEXT 3 फरवरी, 2025। कस्बे की सूर्या पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए अंतर कक्षा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, चमच दौड़ और कुर्सी दौड़ प्रमुख रहीं।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व विजेता टीमों को फरवरी के अंतिम सप्ताह में ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर शिक्षक जगदीश प्रजापत, दिलीप मीणा, नदीम चेजारा, बाबूलाल स्वामी, राजूराम भार्गव, मनीषा दर्जी, अंकिता प्रजापत और नीतू सोनी ने सहयोग प्रदान किया।