#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: आडसर पुरोहितान में महिलाओं का सशक्त प्रदर्शन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 8 मार्च, 2025। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को आडसर स्थित शक्ति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति कार्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर महिलाओं के आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण और सामाजिक योगदान को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सीएलएफ वार्षिक आमसभा की अध्यक्ष सुमन देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विभिन्न महिला समूहों ने लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रघुनाथ डूडी ने कार्यक्रम में महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर महिलाएं ही समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं अपने घरों से ही विभिन्न व्यवसायों से जुड़ रही हैं। हजारों महिलाओं का राजीविका संगठन से जुड़ना इस योजना की सफलता को दर्शाता है।

सम्मान समारोह व जागरूकता रैली

महिला दिवस के उपलक्ष्य में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित किया गया। समिति के सदस्यों और सीएलएफ स्टाफ को सूट व साड़ी भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

शक्ति सीएलएफ आडसर की अध्यक्ष सुमन देवी, सचिव भगवानी देवी और कोषाध्यक्ष भंवरी देवी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

विशेष अतिथि व सहभागिता

कार्यक्रम में पीए एमआईएस ममता शर्मा, एरिया कोऑर्डिनेटर मदन बेनीवाल, एआरपी मुखराम, एलआरपी विजयपाल, बेबी कंवर, मिताली, सरिता, किरण, कंचन, सुनीता और मगन कंवर सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का संचालन क्लस्टर मैनेजर शोभा देवी ने किया। इस आयोजन ने महिलाओं के उत्थान और सामाजिक भूमिका को सशक्त बनाने का संदेश दिया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना