
NEXT 23दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 26दिसम्बर को जैन मुनियों के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। सभा के मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि देवेंद्र कुमार और मुनि आर्जव कुमार 26दिसम्बर को सुबह तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा में पदार्पण करेंगे। मुनिद्वय का आज का प्रवास रिड़ी स्थित पावर हाउस में रहेगा। 25दिसम्बर को दोनों मुनि विहार करके बीदासर रोड स्थित भीखमचन्द पुगलिया के फार्म हाउस पर रुकेंगे। इसके बाद 26 को सुबह विहार करके तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा प्रवास के लिए पधारेंगे।
मुनि देवेंद्र कुमार और मुनि आर्जव कुमार के दर्शनों के लिए राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया और सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया रिड़ी पहुंचे और मुनिद्वय का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुनिद्वय ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के लोग काफी उदारमना है। धर्म और अध्यात्म के प्रति यहां के निवासियों की रुचि रहती है। इस दौरान रास्ता सेवा प्रभारी महेंद्र कुमार मालू, अशोक बैद भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुनि आर्जव कुमार का सांसारिक पैतृक गांव श्रीडूंगरगढ़ है। इसे लेकर यहाँ के जैन समाज के साथ जैनेतर समाज में भी उत्साह छाया हुआ है।