#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

धनराज पुगलिया के समाधि मरण पर मालू भवन में आयोजित स्मृति सभा में जैन साध्वियों और गणमान्यजनों ने दी श्रद्धांजलि

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 24 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और जैन समाज के प्रतिष्ठित सदस्य धनराज पुगलिया के समाधि मरण उपरांत बुधवार को मालू भवन में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। सभा में जैन साध्वियों के साथ विभिन्न समाजों के गणमान्यजनों ने भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।

कार्यक्रम का आयोजन साध्वी सेवा केंद्र की व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में हुआ। इस दौरान साध्वी संगीतश्री ने पुगलिया परिवार को सम्बल देते हुए कहा कि “जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी का मरण निश्चित है, लेकिन जीवन के मध्य किये गए सद्कार्य उसे अमर बना देते हैं। धनराजजी का जीवन सादगी, सेवा और त्याग की मिसाल रहा है।”

सभा में साध्वी ऋजुप्रज्ञा और साध्वी सम्पतप्रभा ने भी अपने विचार रखे। आचार्य महाश्रमण और साध्वी प्रमुखा के संदेशों का वाचन क्रमश: सभा मंत्री प्रदीप पुगलिया और तेरापंथ महिला मंडल मंत्री अम्बिका डागा ने किया। दिवंगत की संसारपक्षीया साली साध्वी शारदाश्री के संदेश को सुशीला देवी पुगलिया ने पढ़कर सुनाया।

कई संस्थाओं व संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

स्मृति सभा में राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा व तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजस्थान गौरव भीखमचंद पुगलिया, पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, तेरापंथ सभा के पूर्व अध्यक्ष विजयराज सेठिया, तेयुप के सहमंत्री सुमित बरड़िया, अणुव्रत समिति के मंत्री एडवोकेट रणवीर सिंह खीची, श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री कांति कुमार पुगलिया, राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति और श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय की ओर से साहित्यकार श्याम महर्षि, श्री गोपाल गौशाला व नागरिक विकास परिषद से जगदीश स्वामी, विद्यापीठ संस्थान से शिक्षाविद विजयराज सेवग, महापुरुष समारोह समिति से श्रीगोपाल राठी, वरिष्ठ श्रावक तुलसीराम चौरड़िया, मोहनलाल सेठिया और पवन कुमार सेठिया सहित अनेक लोगों ने दिवंगत को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

परिजनों ने मधु बैद के साथ साझा की स्मृतियां

कार्यक्रम में परिजनों ने मधु बैद के साथ दिवंगत की जीवनशैली से जुड़ी भावपूर्ण अभिव्यक्तियाँ साझा कीं। अंत में भीखमचंद पुगलिया (भाई) और हेमराज पुगलिया (भाई) ने आभार ज्ञापित किया। संचालन राजू हीरावत ने किया।

कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के प्रथम नागरिक मानमल शर्मा, पार्षद पवन उपाध्याय, शिक्षाविद राजीव श्रीवास्तव, छोगमल शर्मा, अणुव्रत समिति के सत्यनारायण स्वामी, भाजपा नेता शिव स्वामी, श्री ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष विनोद भादानी, सभा के संगठन मंत्री संजय बरड़िया, सत्यव्रत पुगलिया, भंवर भोजक, बजरंग सेवग, सत्यदीप भोजक, प्रमोद बोथरा, राजगुरु देवीलाल उपाध्याय, महेंद्र मालू, निर्मल पुगलिया, रिद्धकरण लूणिया, पांचीलाल सिंघी सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 चावल की बोरियों में छुपा रखी थी शराब, नापासर पुलिस और रेंज टीम ने ट्रक पकड़ा, 3 गिरफ्तार🟢 श्रीडूंगरगढ़ विधायक को सौंपा ज्ञापन, मंत्रायलिक कर्मचारियों के हितों की अनदेखी पर जताया रोष🟢 नेशनल हाईवे पर हादसा: बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, घायल गाय को भी पहुंचाई गई मदद🟢 श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ सभा भवन का शिलान्यास, भामाशाहों के योगदान से समाज को मिलेगा नया भवन🟢 मुक्तिधाम परिसर में किया पौधारोपण, हरियालो राजस्थान अभियान को दिया बढ़ावा