#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जैन धर्म: मानवीय मूल्यों के प्रतिष्ठापन के लिए नवकार कलश रथ यात्रा पहुंची श्रीडूंगरगढ़, हुआ भव्य स्वागत, दिया मानवता का संदेश

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 30 मार्च, 2025। भगवान महावीर ने पूरे विश्व को अहिंसा का संदेश दिया और प्राणी मात्र के कल्याण की भावना से व्यक्ति को संजीदा होने की बात कही। उसी नेक उद्देश्य के साथ मानव धर्म का ध्वज लिए विश्व में साम्प्रदायिक सौहार्द, नैतिकता, नशामुक्ति, सामंजस्य और शांति की अलख जगाने के लिए नवकार कलश रथ यात्रा आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंची।


9 अप्रैल को विश्वभर में 6000 जगहों पर होगा सामूहिक नवकार मन्त्र  जाप

मानवीय मूल्यों के प्रतिष्ठापन के लिए 9 अप्रैल को पूरे विश्व में एक साथ 6000 जगहों पर नवकार मन्त्र का जाप किया जाएगा। इस दौरान हजारों जैन श्रद्धालुओं द्वारा एक साथ नवकार महामन्त्र का जाप करेंगे।


इसी वैश्विक कल्याण के उद्देश्य के साथ नवकार कलश रथ यात्रा श्रीडूंगरगढ़ पहुंची, जहां श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ युवक परिषद, तेरापन्थ महिला मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रथ साध्वी सेवा केंद्र मालू भवन पहुंचा। वहां साध्वी संगीत श्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा सहित सहवर्ती साध्वियों द्वारा रथ का अवलोकन किया गया और नमस्कार महामन्त्र को मानवता के उन्नयन में सहयोगी बताया। साध्वीद्वय ने कहा कि नमस्कार महामन्त्र में वह शक्ति है जिससे मानव मानवीय गुणों को आत्मसात करके सकारात्मक ऊर्जा से राष्ट्र सहित विश्व को गरिमामय बना सकता है।
तत्पश्चात रथ चालक शंकर वैष्णव का सभी संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।


इसके बाद श्री ओसवाल पंचायत भवन में रथ पहुंचा। वहां पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने रथ का पुष्वर्षण से स्वागत करके मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए इस रथ यात्रा को उपयोगी बताया।

श्री ओसवाल पंचायत में हुआ भव्य स्वागत


1500किमी की यात्रा कर चुका है, अजमेर में है समापन
नवकार कलश रथ यात्रा में नवकार कलश का प्रतिरूप रखा हुआ है जिसमें निरन्तर नमस्कार महामन्त्र की ध्वनि वायुमंडल में प्रसारित होती रहती है। राजस्थान के अजमेर से 26 मार्च को शुरू हुई यह कलश यात्रा बीकानेर, देशनोक, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, तारानगर, चुरू, सरदारशहर, मोमासर होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंची है।

श्रीडूंगरगढ़ से आगे राजलदेसर, रतनगढ़, छापर, बिदासर, सुजानगढ़, लाडनूं, मकराना, मेड़ता, नागौर, नोखा, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, चौहाटन, धोरीमना, गुड्डा मालानी, बालोतरा, मोकलसर, सिवाना, पाली, सोजत, सादड़ी, फालना, जोधपुर, पीपाड़, भोपालगढ़, गोटन, किशनगढ़, नसीराबाद और उसके बाद 9 अप्रैल को अजमेर जाएगी, जहां यात्रा का समापन होगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना