NEXT 3 अप्रैल, 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आज जांगिड़-सुथार समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और समाज की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और समाज के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर राज्यमंत्री एवं विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने राजस्थान कौशल नीति 2025 में विश्वकर्मा बोर्ड को विभिन्न कौशल विकास योजनाओं में शामिल किए जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार कारीगरों, श्रमिकों और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाज की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री अजीत मांडण, जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार, पूर्व राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर शर्मा, बीकानेर से भंवरलाल जांगिड़, पार्षद भरत सुथार, निमेष सुथार, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनु सुथार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।