#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड को हाईकोर्ट से राहत, निलंबन आदेश पर स्थगन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 28 अप्रैल, 2025। जसरासर ग्राम पंचायत के सरपंच रामनिवास तर्ड को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने पंचायती राज विभाग द्वारा जारी निलंबन आदेश पर स्थगन लगा दिया है और उन्हें पद पर बहाल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड को कार्यालय से बाहर रखने, पट्टों के सीमाज्ञान तथा अन्य अनियमितताओं के आरोपों के चलते 22 अप्रैल को पंचायती राज विभाग ने तर्ड को निलंबित कर दिया था। मामला जसरासर थाने क्षेत्र के बहुचर्चित पट्टे जारी करने से जुड़ा हुआ था।

निलंबन के खिलाफ रामनिवास तर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आज सुनवाई के दौरान अदालत ने उनके पक्ष में निर्णय देते हुए निलंबन आदेश को स्थगित कर दिया और उन्हें पुनः सरपंच पद पर बहाल कर दिया।

रामनिवास तर्ड वर्तमान में देहात ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उनकी बहाली पर जसरासर गांव सहित समर्थकों में खुशी की लहर है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group